लखीसराय में शराबबंदी अभियान के तहत 17 गिरफ्तार, उत्पाद विभाग की अलग–अलग जगहों पर छापेमारी, पीने और बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई।
लखीसराय

लखीसराय – जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग ने शनिवार को विशेष अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने बड़हिया, इंग्लिश, महोदय टॉकीज परिसर और कजरा क्षेत्र में छापेमारी की। छापेमारी अभियान के दौरान शराब पीने और बेचने के आरोप में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस संबंध में उत्पाद प्रभारी अवर निरीक्षक निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई विभाग द्वारा नियमित रूप से चलाए जा रहे रूटीन अभियान के तहत की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में कुछ शराब का सेवन कर सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे थे, जबकि कुछ अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे थे।अवर निरीक्षक ने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि वे शराब से दूर रहें और सरकार की शराबबंदी नीति को सफल बनाने में सहयोग करें।
गौरतलब है कि बिहार सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। इसके बावजूद समय-समय पर अवैध शराब की बिक्री और सेवन की शिकायतें सामने आती रहती हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाती है ताकि जिले में कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा सके।



