लखीसराय में जब्त वाहनों की नीलामी ,कुल 10 वाहन बिके, ₹9.86 लाख सरकारी खाते में जमा।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार मद्यनिषेध विभाग के आदेश के आलोक में लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा शराबबंदी कानून के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की गई। जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर यह नीलामी उत्पाद विभाग की अधीक्षक विभा कुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुई।
जानकारी के अनुसार, अब तक जब्त 19 वाहनों में से कुल 10 वाहनों की नीलामी की जा चुकी है। अधीक्षक विभा कुमारी ने बताया कि पहली नीलामी 20 सितंबर को हुई थी, जिसमें 4 वाहन बेचे गए। दूसरी नीलामी में 2 वाहन नीलाम किए गए। तीसरी नीलामी, जो शनिवार को आयोजित हुई, में 4 वाहन नीलाम किए गए। इन नीलामियों से प्राप्त कुल राशि ₹9,86,550 (नौ लाख छियासी हजार पांच सौ पचास रुपए) बीटीसी फार्म के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में जमा कराई गई है। उत्पाद अधीक्षक विभा कुमारी ने कहा— “जब्त किए गए वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की गई है। आने वाले दिनों में शेष वाहनों की नीलामी भी इसी प्रकार से कर दी जाएगी।” गौरतलब है कि बिहार सरकार ने वर्ष 2016 से शराबबंदी कानून लागू किया है। इस कानून के तहत न केवल शराब की बिक्री और उपभोग प्रतिबंधित है, बल्कि तस्करी और परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिए जाते हैं और बाद में सरकारी आदेशानुसार उनकी नीलामी की जाती है।




