कोयला राख लदा ट्रक मकान से टकराया, बड़ा हादसा टला, मकान मालिक और परिवार बाल-बाल बचे
कैमूर

कैमूर – मोहनिया-जीटी रोड स्थित हाईवे पर शनिवार की सुबह करीब 4 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक कोयला राख से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। हादसे में मकान के साथ दरवाजे पर खड़ी मैजिक वैन क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि उस समय मकान में रह रहे लोग गहरी नींद में थे, लेकिन किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रक चालक मुकेश कुमार पासवान, निवासी नबीनगर (पिता – अंबिका पासवान) ने बताया कि हाईवे पर पहले से एक मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हालत में खड़ा था। उसी को बचाने के प्रयास में उसका ट्रक डायवर्जन पर चढ़ गया। इसी बीच ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर सीधे मकान में जा घुसा।
इस हादसे में मकान मालिक प्रदीप कुमार पटेल का घर क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही घर के बाहर खड़ी मैजिक वैन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। श्री पटेल ने बताया कि हादसे के वक्त उनका पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। शोर सुनकर जब वे बाहर निकले तो सामने ट्रक मकान से टकराया हुआ था। मौके पर पहुंची स्थानीय जिप सदस्य गीता पासी ने घटना की जानकारी ली और प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि हाईवे पर लगातार हादसे हो रहे हैं। प्रशासन को दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। स्थानीय लोगों ने भी हादसे के बाद राहत की सांस ली और यह कहा कि अगर ट्रक कुछ इंच इधर-उधर टकराता तो जान-माल की भारी क्षति हो सकती थी।




