राज्यलोकल न्यूज़

कोटालपोखर पंचायत में वोट चोरी रोकने के लिए कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान जोरों पर।

बरहरवा (साहिबगंज)

बरहरवा (साहिबगंज):लोकतंत्र में मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बरहरवा प्रखंड में “वोट चोरी रोकने” के लिए रविवार को कोटाल पोखर पंचायत में एक बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप कोटाल पोखर पंचायत कि मुखिया सेरोफिना हेंब्रम उपस्थित हुई।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू ने मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी है, लेकिन मतदाता सूची में मनमानी विलोपन और गड़बड़ियों से यह नींव कमजोर की जा रही है।”.उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि लाखों प्रविष्टियाँ अधूरी हैं, कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं, और कई असली मतदाताओं के नाम जानबूझकर सूची से ग़ायब कर दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि “कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों की खुली अवहेलना है।” इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची में सुधार हेतु पांच अहम और तत्काल मांगें रखी हैं जिसमें मशीन रीडेबल मतदाता सूची (फोटो सहित) को सार्वजनिक किया जाए।हर चुनाव से पहले जोड़ और विलोपन (जोड़े और हटाए गए नामों) की सूचियां तस्वीरों सहित अनिवार्य रूप से जारी हो वहीं नाम ग़लत तरीके से हटने पर एक प्रभावी शिकायत निवारण प्रणाली बनाई जाए।अंतिम समय पर नाम जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए और एक स्पष्ट कट-ऑफ तिथि तय की जाए, और मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों/एजेंटों पर सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुखिया सेरोफिना हेंब्रम, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर ,पंचायत अध्यक्ष रंजीत भंडारी , युवा पंचायत अध्यक्ष समीम, मंसूरी,गुड्डू ,राबिया बेगम, विकास सिंह, विनोद , अनिल रविदास, अजय,मुकेश,दुलाल , नसीम बबुआ घोष, चांद भैरव श्याम रजवार, रहमत,सोनू एवं अन्य ग्रामीणों और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!