कोशी कॉलेज खगड़िया बना इंटर कॉलेज कबड्डी चैंपियन, मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर्गत टूर्नामेंट में दिखाई अनुशासन और जज़्बा।
जमुई

जमुई – कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय, जमुई के प्रांगण में मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कबड्डी (पुरुष) टूर्नामेंट 2025-26 का समापन हर्षोल्लास के बीच हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 14 अंगीभूत महाविद्यालयों के खिलाड़ियों ने शिरकत की। फाइनल मुकाबले में कोशी कॉलेज, खगड़िया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी ट्रॉफी अपने नाम की।
फाइनल में कोशी कॉलेज खगड़िया के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाकर प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित किया। विजेता टीम के अविनाश कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए साहिल कुमार (कोशी कॉलेज, खगड़िया) को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया गया।
बेस्ट रीडर का खिताब कोशी कॉलेज खगड़िया के ही माधव कुमार को मिला, जबकि बेस्ट डिफेंडर का सम्मान जे.आर.एस. कॉलेज, जमालपुर के मो. कैश को प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय, जमुई की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) कंचन गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने अनुशासन, मेहनत और जज़्बे का अद्भुत परिचय दिया है। यह जीत उनकी लगन और कठिन परिश्रम का नतीजा है।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गवर्नमेंट वूमेन डिग्री कॉलेज, जमुई के प्राचार्य डॉ. उदय नारायण घोष ने कहा कि कोशी कॉलेज खगड़िया के खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने खेल की सच्ची भावना को उजागर किया है। क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि कबड्डी मिट्टी की महक और युवाओं की शक्ति का प्रतीक है। कोशी कॉलेज खगड़िया की जीत अनुशासन और अथक परिश्रम का परिणाम है। वहीं, क्रीड़ा परिषद की सचिव डॉ. श्वेता सिंह ने इसे साहस, विश्वास, शक्ति और टीम भावना का सुखद नतीजा बताया। मंच संचालन दर्शनशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रश्मि ने किया। उन्होंने कहा कि कोशी कॉलेज खगड़िया की टीम ने फाइनल में जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया है। समापन अवसर पर प्रो. सरदार राम, प्रो. कैलाश पंडित, डॉ. अनिंदो सुंदर पोले, डॉ. लिसा सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।




