बिहारलोकल न्यूज़
खलासी मुहल्ला के पास शनिवार की रात्रि अप लाइन से गुजर रही सियालदह बलिया एक्सप्रेस से गिरकर एक रेलयात्री गम्भीर रूप से घायल।
जमुई झाझा

झाझा- झाझा रेलवे स्टेशन से आधा किलोमीटर दूर खलासी मुहल्ला के पास शनिवार की रात्रि अप लाइन से गुजर रही सियालदह बलिया एक्सप्रेस से गिरकर एक रेलयात्री गम्भीर रूप से घायल हो गया। रात्रि में लाइन किनारे कहराते युवक पर दो स्थानीय युवक की नजर पड़ी
जिसके बाद आरपीएफ को सूचना दिया। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे आरपीएफ ने मुहल्ले के ही दोनों युवक की मदद से घायल को उठाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां डॉक्टर में इलाज करने के बाद स्थिति गम्भीर देखकर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल जमुई कर दिया। घायल की पहचान हाजीपुर मोहदिया नगर के रहने वाले 22 वर्षीय
अयान अली के रूप में हुई जो कोलकाता से अपने घर जा रहा था। वही एम्बुलेंस चालक के हड़ताल पर रहने के कारण उसे गम्भीर अवस्था मे ऑटो से जमुई ले जाया गया।




