कांग्रेस सचिव के पहल पर नगर पंचायत के वार्ड नं० 2 में हुआ चापाकल मरम्मती का कार्य।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा- झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम के अथक प्रयास से बरहरवा नगर पंचायत वार्ड-नं०-02 में काली मंदिर के समीप विगत लगभग 6 माह से ख़राब पड़े चापाकल की मरम्मत का कार्य पूरा हुआ।वहीं जानकारी के अनुसार
6 माह से ख़राब पड़े चापाकल की मरम्मत न होने पर बरहरवा नगर पंचायत वार्ड-नं०-02 के ग्रामीणों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम से गुहार लगाई थी।जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने तुरंत ही इस चापाकल की मरम्मत करवाई जिससे अब यहां
आसपास के निवासियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा फिर से मिलने लगी है।स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए तनवीर आलम के प्रति आभार व्यक्त किया और सराहना की और कहा यह सिर्फ़ एक चापाकल नहीं, बल्कि लोगों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बड़ी राहत है।मौके पर जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर, नगर सचिव अजीत कुमार रॉय, समाउल हक, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।




