कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन के तहत अध्यक्ष चुनाव को लेकर मंडरो व बरहेट प्रखंड कमिटी की साथ हुई बैठक।
बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा बरहेट – संगठन सृजन अभियान – 2025 के तहत साहेबगंज जिला अध्यक्ष चयन हेतु साहेबगंज प्रखंड ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, मंडरो प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं बरहेट प्रखंड कांग्रेस कमेटी के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ,प्रदेश से नियुक्त पर्यवेक्षक अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष जनाब शमशेर आलम एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में साहेबगंज जिला प्रभारी सह झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी की उपस्थिति रही। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बरकत खान,प्रदेश सचिव अनिल ओझा और प्रखंड कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।वहीं बैठक को संबोधित करते हुए एआइसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करने की
जिम्मेदारी हमें दी गई है। जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए लिए प्रत्याशी के लिए पात्रता तय कि गई है जिसमे प्रत्याशी का कांग्रेस के विचारधारा पर मजबूती से डटे रहने वाला,, वफादारी से पार्टी का काम करने वाला, उसके द्वारा संगठन में पूर्व में मिली जिम्मेदारियों को लेकर रिपोर्ट,साफसुथरी एवं बेदाग छवि, एवं शून्य अपराधिक पृष्ठभूमि का होना अनिवार्य है। हम ये भी देखेंगे कि उनके परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य पार्टी के जुड़ा न हो।
बैठक के उपरान्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया जी मंडरो प्रखंड कांग्रेस कमेटी एवं बरहेट प्रखंड कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण से वन टू वन मुलाकात किये तथा सभी की रायशुमारी ली।




