
साहेबगंज/संवाददाता – साहिबगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन प्रक्रिया संगठन सृजन अभियान वर्ष – 2025 के तहत साहेबगंज नगर कमेटी की एक बैठक सतीश पासवान की अध्यक्षता में बुधवार को साहेबगंज के सर्किट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया,साहेबगंज जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।वहीं एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया, अध्यक्ष ( दादरा नगर हवेली), ने नगर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा-निर्देशन में कांग्रेस का
संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष चयन करने की अग्रेतर प्रकिया पूर्ण रूप से लोकतांत्रिक एवं पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।वहीं आगे उन्होने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी हमें दी गई है। जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के लिए पात्रता तय कि गई है जिसमे प्रत्याशी का कांग्रेस के विचारधारा पर मजबूती से डटे रहने वाला,, वफादारी से पार्टी का काम करने वाला, उसके द्वारा संगठन में पूर्व में मिली जिम्मेदारियों को लेकर रिपोर्ट,साफसुथरी एवं बेदाग छवि, एवं शून्य अपराधिक पृष्ठभूमि का होना अनिवार्य है। हम ये भी देखेंगे कि उनके परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य पार्टी के जुड़ा न हो।प्रभु टोकिया ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की तैयारी कर रही है। चर्चा का केंद्र बिंदु संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करना,कांग्रेस के लोकतांत्रिक मूल्यों को आगे बढ़ाना, जनसहभागिता सुनिश्चित करना तथा स्थानीय नेतृत्व को और भी सशक्त बनाना है।कार्यक्रम में समर्पित साथियों और कार्यकर्ताओं की उत्साही उपस्थिति रही, जिसने संगठन के प्रति अपने समर्पण और आस्था का परिचय दिया। बैठक के उपरान्त एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रभु टोकिया एवं जिला प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर ने साहिबगंज नगर कांग्रेस कमेटी,कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण से वन टू वन मुलाकात कर सभी से जिला अध्यक्ष चयन हेतु रायशुमारी ली।




