कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर हुई अहम बैठक,पंचायत स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का लिया गया निर्णय।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज – शुक्रवार को साहेबगंज के आजाद नगर छोटा पंचगढ़ स्थित स्वयंवर बैंक्विट हॉल में कांग्रेस की एक अहम बैठक हुई जिसमें जिला के अध्यक्ष चयन हेतु(ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी)एआईसीसी के पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ,प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर एवं अल्पसंख्यक आयोग के शमशेर आलम एवं प्रदेश महासचिव तनवीर आलम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में जिला कांग्रेस कमिटी,सभी प्रखंड कांग्रेस कमिटी, सभी वरिष्ठ नेताओं, सभी प्रखंड अध्यक्षों,
सभी मण्डल अध्यक्षों, सभी अग्रणी मंच, मोर्चा एवं विभागों के अध्यक्षों एवं प्रखण्ड पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में एआइसीसी पर्यवेक्षक ने जिला अध्यक्ष के चयन की विधिवत घोषणा करते हुए चयन प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से अपील किया कि वो मुझसे मिलकर अपने जिला के लिए अध्यक्ष के लिए अपना अपना सुझाव दें। इस बार अध्यक्ष का चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संगठन के लोगों के सलाह मशवरा को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। आपसे अनुरोध है कि आप ऐसे कांग्रेसी का नाम का सुझाव दें जो पूरी तरह से कांग्रेस के विचारधारा से जुड़ा हो और उसका पालन
करता हो, जो समाज के हर धर्म हर वर्ग हर जाति को साथ लेकर चलने की क्षमता रखता हो जो स्वच्छ छवि का हो और उसके परिवार का कोई भी सदस्य किसी अन्य पार्टी से संबंध नहीं रखता हो। हम ऐसे लोगो से दूरी बनाना चाहते जो हर पार्टी में रह कर बस अपने फायदे ले लिए पार्टी का इस्तेमाल करते हैं। कल से हम प्रत्येक दिन दो से तीन प्रखंड का दौरा कर प्रखंड कांग्रेस कमिटी की बैठक में उस प्रखंड के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलकर जिला अध्यक्ष का फॉर्म वितरण करेंगे तथा साथ ही सभी कार्यकर्ताओं से उनका नजरिया कलमबद्ध करेंगे। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला पर्यवेक्षक मणिशंकर ने कहा कि कल से हम प्रखण्ड का दौरा शुरू
कर रहे हैं। कल 6 सितंबर दिन शनिवार को साहेबगंज सदर, बोरियो एवं तालझारी में, दिनांक 7 सितंबर को मंडरो एवं बरहेट, 8 सितंबर को पतना एवं बरहरवा, 9 सितंबर को राजमहल एवं उधवा में बैठक कर जिला अध्यक्ष से संबंधित रायशुमारी एवं चुनाव हेतु फार्म का वितरण किया जाएगा। वहीं 10 सितंबर को जिला अध्यक्ष के लिए साहेबगंज परिसद में सभी आवेदन का संकलन किया जाएगा। बैठक के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एआइसीसी पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर मेरा प्रवास आपके जिले में हुआ है। कांग्रेस के संगठन को पुनः स्थापित करने के लिए जिला अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ पूरा करने की जिम्मेदारी हमें दी गई है। जिला अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के लिए पात्रता तय कि गई है जिसमे प्रत्याशी का कांग्रेस के विचारधारा पर मजबूती से डटे रहने वाला,, वफादारी से पार्टी का काम करने वाला, उसके द्वारा संगठन में पूर्व में मिली जिम्मेदारियों को लेकर रिपोर्ट,साफसुथरी एवं बेदाग छवि, एवं शून्य अपराधिक पृष्ठभूमि का होना अनिवार्य है। हम ये भी देखेंगे कि उनके परिवार का कोई सदस्य किसी अन्य पार्टी के जुड़ा न हो। पार्टी ऐसे लोगों को जिले की जिम्मेदारी नहीं सौंपना चाहती है। हम कांग्रेस पार्टी के संगठन को जमीनी स्तर पर पहुंचाना चाहते हैं और ऐसा संगठन बनाना चाहते हैं जो हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर सक्रिय दिखे और लोगों की मदद करे।



