कंचन नहर के पास 30 वर्षीय अज्ञात युवक का पड़ा मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप।
औरंगाबाद

औरंगाबाद : नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित कंचन नहर के पास मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने नहर किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में फैल गई और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही नवीनगर थाना पुलिस घटनास्थल
पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, औरंगाबाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया और आसपास से साक्ष्य एकत्र किए। स्थानीय लोगों का कहना है कि शव जिस अवस्था में पाया गया, उससे प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर शव नहर किनारे फेंका गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार
उपाध्याय ने बताया, “कंचन नहर के पास लिलवा पईन से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल कुछ कहना जल्दबाजी होगी।” पुलिस आसपास के थानों को सूचना देकर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है कि मृतक को किसने या कब नहर क्षेत्र की ओर आते देखा था।




