कैमूर में धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि गणिनाथ जी का महोत्सव सैकड़ों भक्तों ने की पूजा-अर्चना, ग्रहण किया प्रसाद।
कैमूर

कैमूर- भभुआ शहर स्थित आर्य समाज मंदिर में शनिवार को संत शिरोमणि गणिनाथ जी का महोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा-अर्चना कर अपने कुलदेवता का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का आयोजन कानू हलवाई वैश्य समाज द्वारा किया गया। पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण
किया और सामूहिक भक्ति भावना का परिचय दिया। मंदिर परिसर घंटों तक धार्मिक माहौल और भक्ति गीतों से गूंजता रहा। कानू हलवाई वैश्य समाज के सचिव संजय कुमार आर्य ने बताया कि “संत शिरोमणि गणिनाथ जी का जन्म पटना में गंगा के उस पार भादो माह के शनिवार के दिन हुआ था। वे हमारे समाज के कुलदेवता माने जाते हैं। यही कारण है कि आज के दिन न केवल कैमूर बल्कि पूरे हिंदुस्तान और विदेशों में बसे हमारे समाज के लोग गणिनाथ जी की पूजा-अर्चना करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि गणिनाथ जी ने अपने समय में
समाज के उत्थान और कल्याण के लिए कई सराहनीय कार्य किए थे। उनके आदर्श और शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देने का काम कर रही हैं। महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को भी अपनी परंपराओं और संस्कारों से जोड़ते हैं। धार्मिक उत्सव के दौरान समाज के गणमान्य लोग, महिलाएं और बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ हुआ।




