बिहारलोकल न्यूज़

जमुई में 13 सितम्बर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, तैयारियों में जुटा जिला विधिक सेवा प्राधिकार।

जमुई

जमुई- व्यवहार न्यायालय जमुई परिसर में आगामी 13 सितम्बर 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न न्यायालयों एवं ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहनीय वादों का निपटारा आपसी सुलह और समझौते के आधार पर किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई व्यापक तैयारियों में जुटा हुआ है।

बुधवार को प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन की अध्यक्षता में जिले के सभी थानों के नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में डीएसपी मुख्यालय मोहम्मद आफताब आलम, जिला अभियोजन कोषांग के प्रभारी राकेश कुमार सहित विभिन्न थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

स दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु निर्गत नोटिसों की शत-प्रतिशत तामिला सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी थानों के चौकीदारों को सौंपी गई।

लोगों को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत से जोड़ने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत:

थानों में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, जहाँ लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने लंबित मामलों का समाधान लोक अदालत में कराएं। थानों की गश्ती गाड़ियों से गांव-गांव घूमकर लाउडस्पीकर के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्रसारित की जाएगी।एक अन्य महत्वपूर्ण बैठक में सचिव राकेश रंजन ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिले की ग्राम कचहरियों में लंबित सुलहनीय वादों का निपटारा भी राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार तेज करने और संबंधित पक्षकारों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में वे शत-प्रतिशत योगदान देंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबित मामलों का त्वरित निपटारा करना है। इससे आम जनता को न केवल शीघ्र न्याय मिलेगा, बल्कि न्यायालयों पर मामलों का बोझ भी कम होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!