
जमुई – जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सत्र 2025-27 के लिए चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार, 15 सितंबर 2025 को नामांकन पत्र लेने एवं दाखिल करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ की गई। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र की बिक्री और दाखिल करने का कार्य मंगलवार 16 सितंबर को सुबह 11 बजे
से शाम 5 बजे तक चलेगा।नामांकन प्रक्रिया के पहले ही दिन व्यापारिक गलियारों में चुनाव को लेकर गहमागहमी देखी गई।व्यापारी वर्ग आपस में संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा करते नजर आए। पूरे दिन बाजार क्षेत्र में चुनावी चर्चाओं का माहौल बना रहा। मुख्य चुनाव पदाधिकारी
श्रीकांत केसरी की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर की गई।पहले दिन कुल पाँच नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए सुनील कुमार बरनवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर चर्चा का केंद्र बना लिया। नामांकन की इस प्रक्रिया में मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी के साथ सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, अंकित कुमार और नामांकन प्रभारी सुजीत कुमार विश्वकर्मा मौजूद रहे। सभी की देखरेख में पहले दिन की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।




