जिले में एक दिन, एक घंटा, एक साथ” राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान का किया गया आयोजन।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज – साहेबगंज जिले में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी स्वैच्छिक श्रमदान का आयोजन किया गया। गंगा विहार पार्क सहित नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जिला गंगा समिति, नगर परिषद् कर्मी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी, विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ, जल सहिया एवं स्वयंसेवकों ने मिलकर स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक स्वच्छता शपथ के साथ हुई वहीं इसके बाद गंगा विहार पार्क और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया और साथ ही, वृक्षारोपण कर हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।वहीं साहेबगंज जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी इस अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्रों ने स्वच्छता पर आधारित प्रश्नोत्तरी (क्विज़) एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार और रचनात्मकता प्रस्तुत भी दी। इन गतिविधियों ने बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और ज़िम्मेदारी की भावना को मजबूत किया।




