जिलाधिकारी ने सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं।
जमुई

जमुई- जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में कार्यालय सहायक, कार्यपालक सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए जरूरी सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की
जाएगी। आम जन से संबंधित सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी विभागीय कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। डीएम ने सभी शाखा प्रभारी और कार्यालय सहायकों को निर्देश दिया कि फाइलों के निस्तारण में तेजी लाएं और कार्यालय परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य में पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्धता बनाए रखने पर जोर देते हुए चेतावनी दी कि अगर फाइलों के निस्तारण में देरी पाई गई तो संबंधित
कर्मियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने लॉग बुक, आगत एवं निर्गत पंजी को नियमित रूप से अपडेट रखने के निर्देश भी दिए। कंप्यूटर ऑपरेटरों और कार्यपालक सहायकों से कहा कि पत्र टाइप करते समय चारों ओर उचित मार्जिन रखें और हैडर-फुटर को आकर्षक ढंग से सजाएं, ताकि पत्र औपचारिक और सुंदर दिखाई दे। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, स्थापना उप समाहर्ता समेत सभी कार्यालय सहायक, कार्यपालक सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।




