
जमुई- जिला व्यवहार न्यायालय परिसर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर विशेष रूप से गुलज़ार रहा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) के सौजन्य से तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्याय सदन के प्रशाल में यह विशेष अदालत लगाई गई, जिसमें विभिन्न अदालतों में लंबित सुलहनीय मुकदमों के निपटारे की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर न्यायालय परिसर में न्याय पाने आए वादियों की भारी भीड़ देखी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संदीप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत सुलहनीय वादों के त्वरित निपटारे के लिए सबसे प्रभावशाली मंच है, जहां पक्षकारों को अल्प समय और न्यूनतम खर्च में अंतिम न्याय प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इस अदालत के माध्यम से वर्षों तक खिंचने वाले मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया जाता
है, जिससे पक्षकारों को बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यहां सुनाए गए फैसले न केवल अंतिम होते हैं, बल्कि चुनौती रहित भी होते हैं। डीएम नवीन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वाद-विवाद अनावश्यक तनाव और समय की बर्बादी का कारण बनते हैं। यह न केवल धन की हानि करता है बल्कि मानसिक शांति भी छीन लेता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे आपसी स्नेह और समझदारी से विवादों का निपटारा कर राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाएं। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत त्वरित, सस्ता और बिना खर्च वाला न्याय उपलब्ध कराती है। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि यहां बीमा, बिजली, बैंक, श्रम, खनन, दूरभाष, उत्पाद, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना, एनआई एक्ट, राजस्व आदि से जुड़े सुलहनीय प्रकरणों का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनाए गए फैसलों की वैधानिक हैसियत सामान्य अदालतों में दिए गए फैसलों के बराबर होती है। इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी सत्यनारायण शिवहरे, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार, सत्यम, अनुभव रंजन, भाविका सिंह, नाजिया खान, मृणाल आर्यन, अनिमेष रंजन, एहसान राशिद, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, नजारत उपसमाहर्ता भानु प्रकाश, एसबीआई जमुई के मुख्य प्रबंधक सौरभ कुमार, एसबीआई गिद्धौर के प्रबंधक राजुल कुमार, एलडीएम लक्ष्मी एक्का, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष सीताराम सिंह, नगर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहित अनेक न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता, प्रबुद्धजन और बड़ी संख्या में वादी उपस्थित रहे।




