झाझा प्रखंड अंतर्गत करहरा पंचायत के करमा गांव में विधिक जागरूकता शरीर का आयोजन।
जमुई झाझा

जमुई –जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमुई के तत्वावधान में आज जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत करहरा पंचायत के करमा गांव में विधिक जागरूकता शरीर का आयोजन किया है।आयोजन का विषय नालसा की मानसिक रोग से कमजोर एवं मानसिक बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए विधिक सेवा योजना थी। कार्यक्रम का आयोजन प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता श्री अशोक प्रसाद केसरी तथा अधिकार मित्र अविनाश कुमार पांडे जी द्वारा किया
गया। कार्यक्रम में मानसिक रोगों से पीड़ित व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करने का आवाहन किया गया।तथा उनका यह समुचित इलाज एवं समाज में मर्यादित जीवन व्यतीत करने के लिए अनुकूल परिस्थितियों बनाने पर जोर दिया गया।प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता ने कहा कि ऐसे लोगों को उपेक्षित करना करना अनुचित होगा तथा इनका समुचित इलाज एवं समाज में इज्जत से जीने के लिए माहौल बनाने की आवश्यकता है।ऐसे लोगों को समुचित विधिक सेवा देना हम सबों का
कर्तव्य है। समाज में ऐसे लोगों को उनके मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना हम सबों का फर्ज है। कार्यक्रम में पंचायत की मुखिया श्रीमती सुभद्रा देवी तथा आम ग्रामीण जन उपस्थित थे।




