बिहारलोकल न्यूज़

झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग में एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर पलटने से सवार मरीज की मौत।

जमुई झाझा

जमुई झाझा- रविवार की रात्रि 9 बजे में झाझा गिद्धौर मुख्य मार्ग स्थित संसारपुर के पास एम्बुलेंस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एम्बुलेंस पर सवार एक मरीज की मौत हो गई। मृतक की पहचान नप क्षेत्र के चरघरा मुहल्ले निवासी जिसके बाद 37वर्षीय आनंदी साव के रूप में हुई। वही सोमवार की सुबह 8 बजे मृतक के परिजन व स्थानीय लोगों ने शव को एनएच 333 चरघरा के पास रखकर मुआवजा की मांग करने लगे। सड़क जाम की जानकारी झाझा पुलिस को मिली जिसके बाद एएसआई मुकेश सिंह, चंदन कुमार दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी पीड़ित परिवार से लिया।

लोगों ने कहा अत्यंत ही गरीब था और ठेला चलाकर अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने घर का इकलौता कमाने वाला था। घटना के बाद परिवार वालों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है और आगे का भविष्य बच्चों एवं घर के अन्य सदस्यों का अच्छा हो जाए इसलिए पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि दी जाए।

पुलिस के द्वारा लोगों को समझाने बुझाने पर सरकार की ओर से मिलने वाली हर सम्भव मदद दिलवाने में मदद का दिये जाने के भरोसा पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर

कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में सदर अस्पताल जमुई भेजकर आगे की कार्रवाई करवाते हुए सड़क जाम हटवाया।

मृतक की पत्नी पूजा देवी ने बताई की शाम में मेरे पति घर आया तो उनके पेट मे दर्द होना शुरू हुआ जिसके बाद शहर के एक निजी अस्पताल में लोगों ने भर्ती करवाया जहां से वह एम्बुलेंस से जमुई जा रहा था। फिर सूचना मिला की संसारपुर के पास एम्बुलेंस पटल जाने से मेरे पति की मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया जिसकीं अब पूरी जिम्मेवारी उनकी पत्नी पर आ गया। वही झाझा सोनो एनएच 333 पर करीबन एक घण्टे तक जाम रहने से दोनो दिशाओं से छोटी बड़ी वाहनों का कतार लग गया था। जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ जिससे जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस लिया। वही दूसरी तरफ संसारपुर के पास से एम्बुलेंस रात्रि में उठाकर दूसरे जगह ले गया जिसकीं खोजबीन करने में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!