बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जीविका द्वारा बलियाडीह में बकरी हाट का आयोजन, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में अहम पहल।

जमुई – झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में बुधवार को जीविका द्वारा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के अंतर्गत एक भव्य बकरी हाट का आयोजन किया गया। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका समूह की महिलाएँ उत्साहपूर्वक शामिल हुईं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत थे। ग्रामीणों और जीविका दीदियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और बुके भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक श्री रावत ने भीम, जागृति और बिरसा जीविका महिला बकरी उत्पादक समूह को 5 लाख 40 हजार रुपये का डमी चेक प्रदान किया।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जीविका की योजनाएँ ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। इनसे महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिल रही है और परिवार की आय में वृद्धि हो रही है।

कार्यक्रम में डीपीएम जीविका संजय कुमार ने जानकारी दी कि समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के तहत महिलाओं को बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। सामान्य वर्ग की महिलाओं को 12 हजार रुपये, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की महिलाओं को 13 हजार 500 रुपये की सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे बकरी खरीदकर आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आय बढ़ा सकें। समारोह का संचालन प्रबंधक (पशुधन) डॉ. कुंदन किशोर ने किया।

कार्यक्रम में बीपीएम झाझा सुजीत कुमार, प्रबंधक संचार सुनीता कुमारी, वाईपी-फार्म निधि कुमारी, एलएचएस अनुप्रिया, क्षेत्रीय एवं सामुदायिक समन्वयक अनिल कुमार और पिंटू कुमार, लेखापाल नीतेश कुमार तथा कार्यालय सहायक आनंद रमण मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल जीविका की दीदियों ने अपने अनुभव साझा किए और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में बीपीएम झाझा सुजीत कुमार ने सभी आगंतुकों एवं सहभागी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर आत्मनिर्भर बनने की नई आशा और उत्साह साफ झलक रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!