बिहारलोकल न्यूज़
हथिया उलाय नदी में रविवार की सुबह स्नान करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत।
झाझा जमुई

झाझा- प्रखंड के हथिया उलाय नदी में रविवार की सुबह स्नान करने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अलकजरा गांव निवासी कपिल देव यादव के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राजेश रोज की तरह नदी में स्नान
करने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी खोज में नदी की ओर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि राजेश पानी में डूब चुका है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर
इकट्ठा हो गए और उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई और मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। वही घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने की बात पुलिस को बताया।




