
लखीसराय मननपुर- कोरोना काल के बाद हटा दिया गया हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस का ठहराव अब पुनः बहाल कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 12352 राजेंद्रनगर-हावड़ा एक्सप्रेस
(डाउन) और 12351 हावड़ा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (अप) का ठहराव मननपुर स्टेशन पर होने लगा है। 10 सितम्बर की अहले सुबह 3 बजे यात्री संघ के अध्यक्ष, सचिव समेत
अन्य पदाधिकारी व स्थानीय लोगों ने स्टेशन पहुंचकर ड्राइवर और गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल के बाद हमारे इलाके से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव हटा दिया गया था। लगातार अथक प्रयास और मांग के बाद अब
इस ट्रेन का ठहराव बहाल हुआ है इसको लेकर कई बार दानापुर आधिकारियों के पास जाकर चर्चा भी की गई जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
इस ठहराव से अब पटना आने-जाने में यात्रियों को सहूलियत होगी। मरीजों को समय पर पटना के अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचना और वापस लौटना आसान होगा। वहीं विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पटना जाने में भी परेशानी नहीं होगी।
कार्यक्रम में यात्री संघ के पदाधिकारियों में नीतीश कुमार (सदस्य), अशोक कुमार यादव (प्रदेश संगठन सचिव), ललन शर्मा (उपाध्यक्ष), उमेश मालाकार (संगठन महामंत्री), शंभू साव (सदस्य), सुरेंद्र राम (सक्रिय सदस्य),
रजनीश कुमार, जमुना पंडित (अध्यक्ष, मननपुर शाखा), डॉक्टर संजय कुमार, अमरजीत कुमार (सदस्य), बजरंगीसाव (पंचायत समिति प्रतिनिधि), सत्यप्रकाश कुमार उर्फ संजय महाराज (प्रदेश महासचिव), प्रताप
पासवान (संगठन संरक्षक), टिनटिन सिंह (सदस्य), रंजीत कुमार मोदी (उपकोषाध्यक्ष), नागेश्वर पासवान (सचिव, मननपुर शाखा) तथा महिला सदस्य बबीता देवी समेत कई लोग उपस्थित रहे।




