गादी कटौना स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को डांडिया उत्सव।
जमुई

जमुई – नवरात्रि के पावन अवसर पर स्थानीय गादी कटौना स्थित सीबीएसई मान्यता प्राप्त ब्लैक डायमंड पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को डांडिया उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरे वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लैक डायमंड एजुकेशन सोसाइटी के चेयरपर्सन
डॉ. अनिल कुमार सिंह एवं विद्यालय की प्राचार्य डॉ. कमल लता सोनी ने पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलित कर किया। उत्सव की शुरुआत में ही बच्चों की रंग-बिरंगी वेशभूषा और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद अभिभावकों, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।नन्हे-मुन्नों से लेकर वरिष्ठ छात्रों तक ने पारंपरिक डांडिया की लय पर तालमेल बिठाते हुए ऐसी सजीव प्रस्तुतियां दीं कि सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।अभिभावकों और विद्यालय परिवार ने पूरे
उत्साह से बच्चों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अनमोल अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और विशेषकर प्राचार्य डॉ. कमल लता सोनी को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को इस तरह का मंच देकर विद्यालय ने उनके आत्मविश्वास को और सुदृढ़ किया है। प्राचार्य डॉ. कमल लता सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से नवरात्रि पर्व को यादगार बना दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि जगाते
हैं,बल्कि भारतीय परंपरा और सामूहिकता का संदेश भी देते हैं।डांडिया उत्सव में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अभिभावक उपस्थित रहे और देर तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर उत्सव के उल्लास और गरिमा से सराबोर रहा।




