बिहारलोकल न्यूज़

एसपी विश्वजीत दयाल का औचक निरीक्षण, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश।

जमुई

जमुई – रविवार को जमुई जिले के पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने जिले के लक्ष्मीपुर एवं मोहनपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना प्रबंधन, पुलिस व्यवस्था और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की। एसपी दयाल ने थानों में पड़े पुराने एवं लंबित मामलों की फाइलों को खंगाला और पदाधिकारियों से एक-एक कर जानकारी ली। उन्होंने

स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिया कि कोई भी मामला लंबित न रखा जाए तथा सभी मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को समय पर न्याय मिल सके। निरीक्षण के दौरान एसपी ने फरार चल रहे अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए, ताकि अपराध पर अंकुश लगे और कानून

का भय अपराधियों में कायम हो। थानों में जब्त वाहनों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए एसपी दयाल ने अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वाहनों के निस्तारण में देरी से थाना परिसर में अव्यवस्था और गंदगी का माहौल बनता है। इसलिए इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि परिसर स्वच्छ एवं व्यवस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान

एसपी ने थाने में पदस्थापित अधिकारियों, जवानों और चौकीदारों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात की। उन्होंने उनकी तकनीकी कार्यप्रणाली, कार्यभार और प्रशासनिक चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पुलिसकर्मियों द्वारा बताई गई कठिनाइयों को गंभीरता से

सुनते हुए उन्होंने सुधारात्मक सुझाव भी दिए। एसपी के इस औचक निरीक्षण से पुलिस महकमे में सजगता और जवाबदेही का संदेश गया। वहीं आम जनता के बीच यह विश्वास और मजबूत हुआ कि पुलिस प्रशासन अपराध नियंत्रण और न्यायिक प्रक्रिया को लेकर पूरी तरह गंभीर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!