चकाईवासियों को मंत्री सुमित सिंह की सौगात, 38 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, अजय नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, छह महीने में होगा तैयार।
जमुई चकाई

चकाई जमुई (बिधूरंजन उपाध्याय)- बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा चकाई के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने बुधवार को चकाईवासियों को 38 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। मंगलवार को ही मंत्री ने 40 करोड़ रुपये की लागत से कई सड़क योजनाओं का शुभारंभ किया था। लगातार दूसरे दिन उन्होंने इलाके के लिए विकास की नई राह खोली।
बुधवार को जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें आधा दर्जन सड़क और एक महत्वपूर्ण पुल शामिल है। मंत्री ने जिन निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया, वे इस प्रकार हैं– माधोपुर रोड से खोनाडाबर तक पथ का कार्यारंभ, केवाल घुटवे रोड से मोहनपुर तक पथ निर्माण, सोने सुंदरी पथ से दिघरिया तक पथ निर्माण, तिवारीडीह
नारगी पथ से कठवारा पथ निर्माण, सरौन बक्शीला पथ से जमुआ यादव टोला तक पथ निर्माण, घुठियारी नैयाडिह पथ से हिरणा तक पथ निर्माण, बोने गिरिडीह पथ से रमसाडीह तक पथ निर्माण, महारायडीह अजय नदी पर उच्च स्तरीय पुल का कार्यारंभ। महारायडीह में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित
सिंह ने कहा कि अजय नदी पर पुल निर्माण की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। आज इस बहुप्रतीक्षित कार्य का शुभारंभ किया गया है।उन्होंने कहा–“छह महीने के भीतर यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से इलाके के करीब एक दर्जन गांवों को सीधा फायदा होगा। आवागमन आसान होगा, प्रखंड मुख्यालय से सीधा जुड़ाव होगा और विकास की
गति तेज होगी। पूरा इलाका सुखी और समृद्ध बनेगा।” मंत्री ने बताया कि चकाई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बीते दो दिनों में ही करीब 78 करोड़ रुपये की योजनाओं का कार्यारंभ कर जनता को विकास की सौगात दी गई है। इस मौके पर
विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रंजीत राय, अमित कुमार तिवारी, प्रहलाद रावत, कांग्रेस दास, मिथिलेश राय समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





