चकाई विधानसभा सीट से एनडीए का कोई विधायक बनेगा तभी चकाई चंडीगढ़ बन सकता है – जमुई सांसद अरुण भारती
जमुई चकाई

चकाई/जमुई – लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रभारी और जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा है कि चकाई विधानसभा सीट से एनडीए का कोई विधायक बनेगा तभी चकाई चंडीगढ़ बन सकता है।उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तंज कसा।सांसद ने कहा कि बटीया के सम्मेलन में संजय प्रसाद और संजय मंडल को मंच पर जगह नहीं दिया जाना गठबंधन धर्म के विपरीत है और अपमानजनक है और उक्त सम्मेलन का कोई महत्व नहीं
रह जाता है।कार्यक्रम को एक व्यक्ति विशेष द्वारा हाईजैक किया गया जो पूरी तरह गठबंधन धर्म के विरुद्ध है।इसकी सूचना शीर्ष नेतृत्व को दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि चकाई विधानसभा सीट को लेकर कार्यकर्ताओं की भावना को संभावना के रूप में बदलने का काम हम करेंगे।उन्होंने कहा की प्रबल संभावना है कि चकाई विधानसभा सीट से एनडीए का उम्मीदवार चुनाव लडेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी कौन कहां से चुनाव लडेगा यह गठबंधन में तय नहीं हो पाया है। बटीया रेल लाइन के लिए 250 करोड रुपए आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 2020 में चकाई सीट पर लोजपा चुनाव लड़ी थी 2025 में भी लोजपा के लड़ने की प्रबल संभावना है।उन्होंने कहा कि जमुई जिले का विकास होना चाहिए क्रेडिट कोई भी ले इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। वह विकास के पक्षधर है.। उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन में सिर्फ पांच दल ही है।इसके अलावा कोई एनडीए गठबंधन में नहीं है। इस अवसर पर लोजपा जिला अध्यक्ष जीवन सिंह, प्रदेश महासचिव संजय मंडल,सीएस फाऊंडेशन प्रमुख चंदन सिंह,लोजपा प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान,भाजपा नेता मनोज पोद्दार,भुनेश्वर यादव, मोतिउल्लाह, भुनेश्वर पासवान, प्रवीण पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा,सुदीप चौधरी, रवि शंकर पासवान आदि मौजूद थे।




