चकाई में 40 करोड़ की लागत से 13 सड़कों का शिलान्यास,मंत्री सुमित कुमार सिंह बोले – चकाई को बिहार में नंबर वन बनाना मेरा लक्ष्य।
जमुई

चकाई/जमुई – बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंगलवार को चकाई प्रखंड में 40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 13 सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य चकाई विधानसभा क्षेत्र को पूरे बिहार में विकास की दृष्टि से नंबर वन बनाना है। मंत्री ने जिन सड़कों का शिलान्यास किया, उनमें प्रमुख हैं गोपीडीह डहड़लगी से छाता स्कूल तक
पथ निर्माण, भलुआ से पहाड़िया तक पथ निर्माण, बोने पथ से शतसाला नगरी पथ का निर्माण, पिपरापगार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पथ से पिपरापगार मुस्लिम टोला तक पथ निर्माण, नावाडीह मेलानी हरिजन टोला पथ का निर्माण, नावाडीह से धर्मरायडीह तक पथ निर्माण, माधोपुर लाहाबन पथ से बंधा तक पथ निर्माण, सतभैया से धावाना पथ का निर्माण, असनघटिया से बाबूडीह तक पथ निर्माण, पीडब्लूडीह से भंडरा तक पथ
निर्माण, बिराजपुर पथ से नोनतारा पथ का निर्माण, छोटकी केरवाटाड से केरवाटाड तक पथ निर्माण, बिशनपुर से बसहरा तक पथ निर्माण कार्य कुल मिलाकर 40 करोड़ रुपए की राशि से इन सड़कों का निर्माण कार्य होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और भी सुलभ होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद बिराजपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि विकास उनका एकमात्र एजेंडा है। उन्होंने कहा “विरोधी सिर्फ हवा में बातें करते हैं, लेकिन हमारा काम ज़मीन पर दिखाई देता है। यही कारण है कि आज विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव सड़कों से जुड़ चुके हैं। पुल निर्माण के जरिए भी लोगों की सुविधा बढ़ाई जा रही है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में चकाई को कई और महत्वपूर्ण सौगातें मिलेंगी।
सभा के दौरान मंत्री ने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से समर्थन और सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही चकाई क्षेत्र का समग्र विकास संभव हुआ है और आगे भी यही प्रक्रिया जारी रहेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडे, प्रहलाद रावत, अमित तिवारी, रंजीत राय, शिवकुमार मिश्र, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस दास, मिथलेश राय सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




