चकाई-देवघर मार्ग पर बड़ा हादसा, गश्ती वाहन में ट्रक की टक्कर, होमगार्ड जवान की मौत – चालक गंभीर।
जमुई चकाई

चकाई/जमुई – चकाई प्रखंड क्षेत्र के चंद्रमंडीह इलाके में मंगलवार की अहले सुबह करीब एक बजे चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़ी पुलिस गश्ती वाहन को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बिहार होमगार्ड जवान प्रवीण कुमार राय (सोनो थाना क्षेत्र, केवाली गांव निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को इलाज के लिए देवघर होते हुए खगड़िया रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चंद्रमंडीह थाना की गश्ती गाड़ी माधोपुर बाजार के पास सड़क किनारे खड़ी थी। जवान प्रवीण कुमार और चालक वाहन पर बैठने ही वाले थे कि झारखंड के रामपुरहाट से गिट्टी लेकर लखीसराय जा रहा तेज रफ्तार ट्रक (संख्या – BR27GA-6930) ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। अन्य पुलिसकर्मियों को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने लगा। सूचना मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस इंस्पेक्टर
गजेंद्र कुमार ने चकाई पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार को खबर दी। अवर निरीक्षक जय प्रकाश सिंह और संतोष सिंह ने पीछा कर ट्रक को चकाई चौक से पकड़ लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ट्रक में सो रहा खलासी पकड़ा गया। ट्रक की मालिकाना हक़ बरबीघा के पप्पू यादव का बताया जा रहा है।मृतक जवान प्रवीण कुमार राय अपने पीछे पत्नी सीमा कुमारी और दो छोटे पुत्र – आयुष (10 वर्ष) और आर्यन (9 वर्ष) छोड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही उनके घर कोहराम मच
गया।इधर मृतक के भतीजे गुलशन कुमार ने इस हादसे को साधारण सड़क दुर्घटना मानने से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक साजिशन हत्या है। गुलशन ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (सोनो थाना कांड संख्या 309/24)। उसी मामले से जुड़े गवाहों की पेशी मंगलवार को होनी थी (फाइलिंग नंबर 299/25)। उनका दावा है कि पुराने विवाद और रंजिश के कारण ही प्रवीण कुमार को योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतारा गया।
उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस घटना पर झाझा डीएसपी राजेश कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार और चंद्रमंडीह इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और गहरी संवेदना व्यक्त की। जमुई पुलिस विभाग में इस हादसे से शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक जवान प्रवीण कुमार राय को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।




