छात्रवृत्ति योजना’के प्रति छात्राओं एवं लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को दिखाया हरी झंडी।
जमुई

जमुई –अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बुधवार को समाहरणालय,अजीम प्रेमजी छात्रवृत्ति योजना’के प्रति छात्राओं एवं लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया गया।इस कार्यक्रम में जिले के छात्र-छात्राएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। अभियान का शुभारंभ जिला पदाधिकारी, ने जागरूकता
रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। जागरूकता रथ, समाहरणालय से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए के.के.एम.कॉलेज, महिला कॉलेज,पोलिटेक्निक कॉलेज तक पहुंचा, जहां हज़ारों की संख्या में बालिकाओं को जानकारी दिया गया तथा अजीम प्रेम जी को बहुत धन्यवाद दिया l दिनांक 16 सितम्बर को के.के.एम. कॉलेज एवं 12 सितंबर 2025 को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज सिखेरिया,जमुई में 11 बजे दिन से नि:शुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगाmइस जागरूकता कार्यक्रम
में स्थानीय संस्था समग्र सेवा का सहयोग सराहनीय रहा है।जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि यह योजना सिर्फ बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ वे बालिकाएं उठा सकेंगी जिन्होंने बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त विद्यालय/महाविद्यालय से कक्षा 10 वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण की हो तथा शैक्षणिक सत्र 2025–26 में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन लिया हो।मकेश्वर ने कहा कि इस योजना से बालिकाओं की शिक्षा को आगे ले जाने में बहुत बड़ा सहयोग होगा। अब हर बालिका कॉलेज जाएगी।जागरूकता अभियान के दौरान छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया, योजना के लाभ और पात्रता की शर्तों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रथम सत्र के लिए छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक निर्धारित की गई है।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि “शिक्षा ही बालिकाओं को सशक्त बना सकती है और ऐसी योजनाएं उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।




