
साहेबगंज/पतना (अमर कुमार) – पतना प्रखंड के प्रसिद्ध माता बिंदवासिनी की तलहटी में बसे झीकटिया गांव में आम जनजीवन चापाकल खराब रहने से काफी परेशान है,लोगों को अपने रोजमर्रा की जरूरत के लिए भी पानी काफी मुश्किल से मिल पाता है। चापाकल के निकट हालांकि सरकार के द्वारा दिया गया जल नल योजना का जलमीनार से लोगों को पीने युक्त पानी
उपलब्ध हो जाती है,लेकिन यह जलमीनार सोलर युक्त होने के कारण बस धूप रहने पर ही चलती है और यहां लगभग बीस से पच्चीस घरों के बसे सैकड़ों लोगों को पीने के अलावे पानी की रोजमर्रा की जरूरत को पूरी करने में काफी परेशानी होती है।विगत पांच से छह महीनों से यहां चापानल खराब है लेकिन विभाग को इसकी कोई सुध नहीं है।आने वाले कुछ ही दिनों में दुर्गापूजा शुरू होने जा
रही है और यहां निकट ही दुर्गा मंदिर है जिसमें मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की जाती है जिसकी आराधना और पूजा यहां के स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूर दूर से लोग आकर करते है,वहीं जानकारी के अनुसार इस भरी गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन पी एच डी विभाग को इसकी कोई सुध नहीं है और वो बेफिक्र कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं ।




