चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के आगामी कार्यकाल 2025-27 के चुनाव को लेकर अहम बैठक आयोजित।
जमुई

जमुई – चैंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के आगामी कार्यकाल 2025-27 के चुनाव को लेकर शुक्रवार को बोधवन तालाब स्थित दुर्गा मंदिर के सामने बनाए गए चुनाव कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी ने की। उन्होंने विस्तृत रूप से चुनावी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर का चुनाव 25 सितंबर 2025 को संपन्न होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। मतदान समाप्त होने के
तुरंत बाद मतगणना की जाएगी और उसी दिन विजयी प्रत्याशियों के नामों की औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी। इसके साथ ही सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार चुनाव में कुल पांच प्रमुख पदों पर मतदान होगा। इनमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष के पद शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया 15 और 16 सितंबर 2025 को पूरी की जाएगी, जबकि 18 सितंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि तय की
गई है। श्रीकांत केसरी ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच भी नामांकन के दिनों में ही चुनाव कार्यालय में संपन्न की जाएगी। नामांकन से जुड़ी समस्त औपचारिकताएं चैंबर के चुनाव कार्यालय में ही पूरी की जाएंगी, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे लोकतांत्रिक परंपराओं को ध्यान में रखते हुए उत्साहपूर्वक मतदान करें और चुनाव को सफल बनाने में सहयोग दें। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सुजीत कुमार को नामांकन प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी सदस्यों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि उनकी देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुव्यवस्थित होगी। इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सह सचिव नितेश कुमार केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह सहित चैंबर के दर्जनों वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने भी चुनावी तैयारियों को लेकर अपने सुझाव दिए और मतदान दिवस पर अधिक से अधिक व्यापारियों को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। जमुई के व्यावसायिक समुदाय में चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव हमेशा से ही बड़ी दिलचस्पी का विषय रहा है। इस बार के चुनाव को लेकर व्यापारी वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है। नए कार्यकाल के लिए चुनी जाने वाली टीम से व्यापारियों को कई नई नीतियों और विकास की दिशा में ठोस कदमों की उम्मीद है।




