बिहारलोकल न्यूज़

बरहट में मंगलवार को ‘गावी जीरो डोस प्रोजेक्ट’ के तहत एक विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन।

जमुई बरहट

जमुई बरहट- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में मंगलवार को ‘गावी जीरो डोस प्रोजेक्ट’ के तहत एक विशेष उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समुदाय में शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करना और इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली व्यक्तियों एवं पीआरआई (पंचायती राज संस्थान) सदस्यों को सक्रिय भूमिका

निभाने हेतु तैयार करना रहा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन पीसीआई संगठन द्वारा किया गया। इसमें प्रखंड के लगभग 10 गांवों से चुने गए पीआरआई प्रतिनिधि और प्रभावशाली सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को इस अवसर पर विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन को नियमित टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करें और व्यवहार परिवर्तन की दिशा में मार्गदर्शन करें। शिविर के दौरान पीसीआई संगठन के

जिला समन्वयक डॉ. अभय नाथ अभिनव ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण को सफल बनाने में समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों की अहम भूमिका है। यदि वे सही जानकारी और संवाद कौशल के साथ आमलोगों को जागरूक करेंगे, तो निश्चित ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विवेक कुमार सिंह ने बच्चों में होने वाली जानलेवा बीमारियों और उनके रोकथाम पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के माध्यम से डिप्थीरिया, टेटनस, खसरा, दिमागी बुखार

जैसी गंभीर बीमारियों से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण सत्र में 11 टीकों और 12 प्रमुख जानलेवा बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीवी, पोलियो, डिप्थीरिया, टेटनस, खसरा जैसी बीमारियाँ अभी भी हमारे समाज के लिए चुनौती बनी हुई हैं। ऐसे में नियमित टीकाकरण ही एकमात्र प्रभावी उपाय है, जो बच्चों को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाता है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और अपने अनुभव साझा किए। सभी ने यह संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराएँगे और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता का प्रसार करेंगे। इस अवसर पर पाडो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला, मुकेश कुमार सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आशा व्यक्त की कि यह प्रशिक्षण आगामी दिनों में ‘शून्य डोस से शत-प्रतिशत टीकाकरण’ की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!