बरहरवा उच्च विद्यालय के पूर्व शिक्षक का हुआ निधन,विद्यालय प्रांगण में भी किया गया श्रद्धांजलि सुमन अर्पित।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – बरहरवा उच्च विद्यालय के अंग्रेजी के शिक्षक दुल्लू प्रसाद भगत का निधन बुधवार की देर संध्या उनके निज आवास हाटपाड़ा में हो गया,वे बरहरवा उच्च विद्यालय में अंग्रेजी विषय के शिक्षक थे और विगत 40 वर्षों तक बरहरवा उच्च विद्यालय में अपनी सेवा दिए।शिक्षक ढिल्लू प्रसाद भगत के निधन की सूचना मिलने पर उनके आवास के आस पास के लोगों के साथ ही साथ उनसे शिक्षा प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थी
सहित बरहरवा के लोग उनके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया।इधर उनके शव को बरहरवा उच्च विद्यालय के प्रांगण में भी ले जाया गया जहां पर विद्यालय परिवार के साथ विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके निधन पर उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।इधर लोगों ने उनके परिवार को हिम्मत दिलाने का काम किया वहीं उनका अंतिम संस्कार राजमहल उत्तरवाहिनी मां गंगा के तट पर किया गया और पंच तत्व में विलीन किया गया। उक्त मौके पर शिव कुमार भगत उर्फ शिवा, सपन भगत लालमोहन भगत, शंकर भगत, शेखर शर्मा अरविंद भगत बीनू हसदा, के अलावे अन्य ग्राम वासी शामिल थे।




