बरहरवा थाना पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी में शामिल युवक को किया गया गिरफ्तार,निशानदेही पर बरामद किए गए चार अन्य मोटरसाइकिल।
बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार)- बरहरवा नगर क्षेत्र के साथ ही साथ अलग अलग क्षेत्रों में लगातार दो पहिया वाहन की चोरी की घटना होते रहती है,इसी क्रम में बुधवार 17 सितंबर को संध्या लगभग पांच बजे बरहरवा प्रखंड अंतर्गत रामनगर के ग्रामीणों द्वारा मिस्टर शेख,पिता मैरुल शेख,ग्राम बालूग्राम उधवा दियारा, थाना राधानगर, जिला साहेबगंज को मोटरसाइकिल चोरी करने
के प्रयास में पकड़ा गया,मौके पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल बरहरवा थाना को दिया।बरहरवा थाना पुलिस के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कारवाही करने के पश्चात उक्त अपराधकर्मी ने स्वीकार किया की 16 सितंबर को बरहरवा के ग्राम तीतुलिया के बड़ा पुलिया के पास से एक होंडा कंपनी का 125 सी सी का मोटरसाइकिल संख्या JH 18 H 2497 को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी किए थे।इस घटना के अलावे लिट्टीपाड़ा, अमडापाड़ा,हिरणपुर,दुर्गापुर,बरहेट
समेत रांगा क्षेत्रों के अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करने का काम करते हैं तथा चोरी किए गए मोटरसाइकिल को मालदा और साहेबगंज के आस पास बेच देते हैं।वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर बरहरवा पुलिस ने चोरी के चार और अन्य मोटरसाइकिल वाहन को बरामद किया,जिसमें काला रंग का तीन स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक सी डी एच एफ प्लस मोटरसाइकिल शामिल है।इस छापेमारी दल में बरहरवा थाना से बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह समेत पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार यादव, सo अo निo मोहम्मद रफीक अंसारी तथा धर्मेंद्र कुमार पासवान,अनुसंधानकर्ता जलेंद्र कुमार रजक समेत बरहरवा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।




