बरहरवा प्रेस क्लब की बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई,सर्वसम्मती से सचिव चुने गए संतोष शर्मा।
बरहरवा

बरहरवा/संवाददाता (अमर कुमार) – बरहरवा प्रेस क्लब की बैठक रविवार को बरहरवा के आरबी पैलेस में प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस दौरान मौके पर बरहरवा प्रेस क्लब के संरक्षक रामनाथ विद्रोही भी मौजूद रहे।जिन्होंने पिछले बैठक में लिए गए विभिन्न निर्णयों का समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वहीं काफी दिनों से
प्रेस क्लब के सचिव का पद रिक्त रहने के कारण सर्वसम्मति से बरहरवा प्रेस क्लब का सचिव संतोष शर्मा को चुना गया। वही संरक्षक रामनाथ विद्रोही ने प्रेस क्लब के सभी साथियों को प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को निश्चित रूप से बैठक कर खबर संकलन के दौरान आ रही समस्या सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर आ रही समस्या पर विचार विमर्श करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने दोहराते हुए बताया कि जो भी सदस्य बीते तीन बैठक में शामिल नहीं होंगे, उन्हें अध्यक्ष के द्वारा प्रेस क्लब ग्रुप से
विलोपित कर दिया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि तीन बैठक में शामिल नहीं होने वाले प्रेस क्लब के साथी निश्चित रूप से संगठन में रुचि नहीं लेना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि झारखंड बनने से पूर्व स्थापित उक्त प्रेस क्लब की गरिमा को बरकरार रखते हुए सभी पत्रकार साथी अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि प्रेस क्लब की गरिमा सदैव बरकरार रहे। मौके पर वरिष्ठ संवाददाता रमेश हेंब्रम,प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक आनंद, कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी, भक्ति पांडे, देवजीत कुशवाहा, शंभू रजक,अमर(आनंद) कुशवाहा,फरोग अहसन, मुशर्रफ हुसैन, श्याम कुमार महतो, भास्कर यादव,मोहम्मद सिराज,सहित अन्य मौजूद थे।




