
संवाददाता/बरहरवा – बरहरवा नगर क्षेत्र के हर सड़क में इन दिनों जाम से आवागमन काफी प्रभावित हो रही है।जाम में जहां ऑटो, टोटो समेत दो और चार पहिया वाहनों को घंटों फंसा हुआ देखा जाता है तो वही इस भारी जाम में स्कूली बच्चे और मरीज भी फंस कर बस लाचार और बेबस नजर आते हैं।टोटो और ऑटो समेत
कई वाहन को नाबालिग चालक चलाते हैं जो किसी भी तरह बस अपने वाहन को आगे निकाल लेने के फेर में रहते हैं।कई वाहन चालक वाहनों को साइड तक नहीं देते और बिना किसी भी ट्रैफिक नियम का पालन करते हुवे बस अपने वाहन को इधर उधर से निकाल लेने के चक्कर में रहते हैं जिससे ओर भी ज्यादा जाम इन सड़कों पर लग जाता है।प्रशासन के दबिश से कुछ दिनों तक जाम की
स्थिति में थोड़ा नियंत्रण होता है लेकिन एक दो दिनों बाद भारी जाम की स्थिति जस की तस हो जाती है और आम जन जीवन बस किसी तरह इस जाम से गुजरते रहते हैं।



