
बरहरवा – मंगलवार को बरहरवा के रतनपुर छाताडंगाल मैदान में छाता मेला का आयोजन किया गया।यह मेला आदिवासी समाज से जुड़ा है जो एक पारंपरिक आयोजन होता है, जिसमें बीच मैदान में एक बांस में छाता लगाकर
इसका उत्सव मनाते हैं।यह आयोजन एकता का प्रतीक भी माना जाता है।मेले में आदिवासी समाज के लोग ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुए उत्सव मनाते है।मेले में मिठाई और खिलौनों के साथ साथ श्रृंगार की दुकानें भी लगती है।मेले में स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूर दराज के लोग भी आकर इस मेले का आनंद उठाते हैं।




