
संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार )- बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत झिकटिया चौक में मनसा पूजा के शुभ अवसर पर तीन दिनों तक मा मनसा गान का आयोजन किया गया, जिसका समापन गुरुवार को मा की आराधना के साथ समाप्त हुआ।इस मा मनसा पूजा के भक्ति गान कार्यक्रम में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई।इस गान कार्यक्रम में भक्तों को कलाकारों द्वारा
मा मनसा की महिमा को बताया गया जिसे उपस्थित महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ सुनी और मां मनसा का गुणगान किया।इस भक्ति मनसा गान का आयोजन करता भोला मंडल ने कहा कि मा मनसा की महिमा अपरम्पार है और जो भी भक्त इनकी पूजा पूरी श्रद्धा से
करते हैं माता उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती है।इस गान के आयोजन में बासुदेव महतो,सदानंद महतो,गणेश महतो,विनोद महतो और महेंद्र महतो भी शामिल रहे वहीं मौके पर बातों की काफी भीड़ मौजूद थी।




