राज्यलोकल न्यूज़
बरहरवा के समाजसेवी सुमन कुमार ने नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव को सौंपा मांग पत्र।
बरहरवा

संवाददाता /बरहरवा – बुधवार को बरहरवा के समाजसेवी सुमन कुमार ने पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीया निशात आलम के सुपुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर आलम से शिष्टाचार भेंट की,वहीं इस मुलाक़ात के दौरान उन्होंने बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र की आम जन समस्याओं के समाधान हेतु
21 सूत्री मांग पत्र विधायक पुत्र को सौंपा।मांग पत्र में नगर क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण समस्या जिसमें पेयजल संकट, जर्जर सड़कें, जल निकासी की अव्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, शिक्षा की बदहाल स्थिति और जाम जैसी कई गंभीर समस्याओं को प्रमुखता से
उठाया गया।कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर आलम ने मांग पत्र प्राप्त कर भरोसा दिलाया कि इन जनहित से जुड़े मुद्दों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी और जनता को राहत पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।




