बरहेट प्रखंड में उप विकास आयुक्त द्वारा(पी एम जनमन)एवं अबूआ आवास योजना का निरीक्षण एवं समीक्षा।
बरहेट

संवाददाता/बरहेट – उप विकास आयुक्त साहिबगंज सतीश चंद्रा द्वारा बरहेट प्रखंड अंतर्गत डोराई संथाली पंचायत के पहाड़िया गांव में प्रधानमंत्री जन आवास न्यूनतम मानक (पी एम जनमन) योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लाभुकों से संवाद स्थापित कर आवास निर्माण में आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली और मौके पर ही समाधान हेतु संबंधित पंचायत कर्मी एवं टैग किए गए वेंडर को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के उपरांत उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहेट को निर्देशित किया कि सभी लंबित आवास—चाहे वे प्लिंथ लेवल, लिंटल लेवल अथवा पूर्ण निर्माण स्तर पर हों—को हर हाल में 30 सितम्बर, 2025 तक पूर्ण कराया जाए। इसके पश्चात उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में पंचायत स्तर के सभी कर्मियों के साथ(पी एम जनमन)एवं अबूआ आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि-सभी लंबित आवासों को सितम्बर माह तक शत-प्रतिशत पूरा किया जाए।इसके लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध कार्यवाही
सुनिश्चित की जाए।प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक प्रतिदिन फील्ड विजिट करें।प्रतिदिन संध्या समीक्षा बैठक आयोजित कर संबंधित पंचायत कर्मी एवं वेंडर से प्रगति का आकलन करें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की जिम्मेदारी है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




