बिशनपुर पंचायत के कुरवा टॉड चौक पर कलाकारों ने खरीफ किसान सहकारी चौपाल का आयोजन सोमवार को।
खैरा जमुई

खैरा/जमुई – बिशनपुर पंचायत के कुरवा टॉड चौक पर कलाकारों ने खरीफ किसान सहकारी चौपाल का आयोजन सोमवार को किया।उक्त कार्यक्रम की प्रस्तुति संस्कार फाउंडेशन ने किया। इस नुक्कड़ नाटक को देखने
के लिए ग्रामीण क्षेत्र के युवक एवं महिलाएं भी उपस्थित थी।नाटक के माध्यम से कलाकार बता रहे थे की खरीफ फसल का समय पर बुआई करना चाहिए।जिससे कि असानुकूल फसल की पैदा होगी।अगर किसी भी प्रकार
का फसल में कीड़ा लग गया हो तो आप संबंधित विभाग के विशेषज्ञ से सलाह लेकर फसल पर कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव करें।ऐसा नहीं करने पर आपकी फसल बर्बाद हो जाएगी और आपको खेती में घाटे का सौदा झेलना पड़ेगा।वहां उपस्थित लोगों ने इस समसामयिक कार्यक्रम के प्रस्तुति कि सराहना किया।
कार्यक्रम के मुख्य कलाकार निशा शर्मा विकास कुमार राहुल कुमार संतोष कुमार लाल बाबा खुशबू कुमारी रोहित राज मुख्य रूप से शामिल थे।इसके पूर्व कलाकारों ने चांगो डीह एवं धर्मपुर में भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।




