बिंदुवासिनी मंदिर की तलहटी में हो रहा मां दुर्गा का निर्माण,पूजा की तैयारी जोरों पर।
साहेबगंज बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार)- देश में अभी चारों और मां दुर्गा के पूजा की तैयारी पूरे जोर शोर से चल रही है,वहीं इसी कर्म में बरहरवा के प्रसिद्ध माता बिंदवासिनी मंदिर के तलहटी में भी स्थानीय लोगों द्वारा विगत कई वर्षों से मां दुर्गा की पूजा पूरे धाम से किया जाता आ रहा है।इस बार यहां दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है और मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की भी प्रतिमा का निर्माण कार्य पूरे
जोरों से चल रहा है।दुर्गापूजा की शुरुआत सोमवार से पूरे विधिविधान के साथ कलश स्थापना करके शुरू होगी तो वहीं आज यानी रविवार को झारखंड के एकमात्र राजमहल के पतित पावनी गंगा तट पर भी लोगों की काफी भीड़ स्नान करने को देखी गई।लोगों ने पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मां गंगा में डुबकी लगाकर वहां स्थित मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिवार के सुख शांति की मंगल कामना किया।




