भाकपा माले प्रखंड कमिटी झाझा की ओर से आगामी 10 सितंबर को अंचल कार्यालय झाझा के समक्ष होगा जोरदार प्रदर्शन।
जमुई झाझा
झाझा- भाकपा माले प्रखंड कमिटी झाझा की ओर से आगामी 10 सितंबर को अंचल कार्यालय झाझा के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी ने यह आंदोलन जमीन लूट, कागजात में हेराफेरी और पुराने झूठे कबाले की जांच की मांग को लेकर आयोजित करने का निर्णय
लिया है। प्रखंड सचिव कंचन रजक ने बताया कि झाझा प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन संबंधी गड़बड़ियां की जा रही हैं। कई गरीब और वंचित परिवारों की जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं, वहीं सरकारी स्तर पर भी कागजात को गलत तरीके से बनाकर भूमिहीनों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने झूठे कबालों की जांच नहीं होने के कारण भूमाफिया लगातार
फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने प्रखंड के तमाम लोगों से अपील की है कि वे 10 सितंबर को अपने-अपने जमीन से संबंधित कागजात लेकर अंचल कार्यालय पहुंचें, ताकि उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाया जा सके। कंचन
रजक ने कहा कि इस आंदोलन का उद्देश्य गरीब, किसान और भूमिहीन परिवारों को न्याय दिलाना है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने मामले की गंभीरता को नजरअंदाज किया तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।




