बाम मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न, शामिल न होने वाले पुराने कामरेड के घर पर बैठक करने की पहल।
लखीसराय चानन

लखीसराय – रविवार 28 सितम्बर को मननपुर स्थित सरयुग साव के आवास पर कामरेड रामदेव महतो की अध्यक्षता में बाम मोर्चा की चानन प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन को सुदृढ़ बनाने, विस्तार करने तथा जनआंदोलन खड़ा करने पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए बिंदेश्वरी मांझी ने कहा कि पार्टी मजबूत होने पर ही जनआंदोलन खड़ा किया जा सकता है और सत्ता से अपनी मांगें मनवाई जा सकती हैं। उन्होंने सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया।
योगेश्वर महतो ने कहा कि लंबे समय से सदस्य होने के बावजूद पार्टी आगे नहीं बढ़ रही है। वहीं बालेश्वर यादव ने कहा कि सामंती व्यवस्था और अर्थलोलुपता के कारण लोग जुड़ नहीं रहे हैं। उन्होंने सरकारी योजनाओं में धांधली व कमीशनखोरी के खिलाफ आंदोलन की आवश्यकता बताई।
सुधीर जी ने कहा कि पुराने कामरेड बैठक में शामिल नहीं होते, इसलिए अब बैठक उन्हीं के घर पर करने की पहल करनी होगी। अरुण कुमार ने किसानों की समस्याओं और भूमि सर्वे में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ आंदोलन की बात कही। योगेंद्र जी ने योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुँचाने और संगठन में युवाओं को संयोजक की जिम्मेदारी देने पर जोर दिया। सुरेश प्रसाद ने कहा कि कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर समस्याएँ एकत्र करनी चाहिए और उन पर आंदोलन करना चाहिए। उन्होंने जीएसटी जैसे “जुमलों” को उजागर करने की आवश्यकता भी बताई।
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि बाम मोर्चा गांव-गांव जाकर संगठन को सशक्त करेगा और जनता की समस्याओं के समाधान हेतु व्यापक जनआंदोलन खड़ा करेगा।




