बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया हावी।
जमुई झाझा

झाझा- मंगलवार को सूचना के आधार पर बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर बालू माफिया हावी हो गया जिसमें एक बालू कारोबारी घायल हुआ तो वही थाना में पदस्थापित दो एसआई और चालक घायल हुआ। इस संदर्भ में झाझा एसडीपीओ ने एसडीपीओ कार्यालय में पीसी करते हुए
बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बोड़वा क्षेत्र में बालू तस्करी हो रही है और एक लाल रंग का ट्रैक्टर गुजर रहा है जिसके बाद एसआई क्षेबर राम, एसआई दीपक कुमार दलबल के साथ बोड़वा क्षेत्र में प्रस्थान किया तो बोड़वा दिशा से एक लाल रंग की ट्रैक्टर आ रहा था जिसे रोकने की कोशिश की गई तो ट्रैक्टर चालक पुलिस के वाहन में टक्कर मारते हुए रामडीह दिशा की ओर भागने
लगा। दोनो पुलिस पदाधिकारी ने एसएचओ संजय सिंह को भी सूचना दिया। जिसके बाद सुइया थाना को सूचना किया गया। जिसके बाद दोनो पुलिस पदाधिकारी ने ट्रैक्टर का पीछा किया तो झाझा थानाक्षेत्र से सटे बांका जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में एक गांव में दो बालू माफिया का गुप्तचर भी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसमे एक को पुलिस ने पकड़ लिया जिसपर ग्रामीणों ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर पत्थरबाजी करना शुरू किया तभी पकड़े गए बालू माफिया का गुप्तचर पुलिस का पिस्तौल छीनने लगा जिसमे वह पिस्तौल से गोली चली
और उसके पैर में लगा जिससे वह घायल हो गया। एसडीपीओ ने बताया कि घायल की पहचान पिंटु यादव के रूप में हुई जो सुइया थानाक्षेत्र के रहने वाले है जबकि पुलिस पर हमला करने में देवानंद और नवीन यादव की भी पहचान हो चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना स्थल पर की सामने आई वीडियो में जो लोग नजर आ रहे उनसभी पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि दोनो पुलिस पदाधिकारी और पुलिस थाना के वाहन चालक जितेंद्र कुमार घायल हुआ जिसका इलाज करवाया गया।




