बिहारलोकल न्यूज़
बाल विवाह की रोकथाम को लेकर स्कूल की बच्चियों ने लिया शपथ, कहा समाज को करेंगे सजग।
लखीसराय
लखीसराय – गुरुवार 10 सितंबर की दोपहर विकासार्थ ट्रस्ट के द्वारा सरकारी विद्यालय प्लस टू श्री ढेरनाथ महादेव उच्च विद्यालय शर्मा रामगढ़ चौक लखीसराय में बच्चों को बाल विवाह से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें
शपथ दिलाया गया। इस दौरान सरकारी विद्यालय पहुंचे ट्रस्ट की सचिव सुनीता सिंह ने बच्चों के बीच यह जागरूकता फैलाया कि बाल विवाह करने से क्या परेशानी होती है तथा अगर कहीं आसपास बाल विवाह हो रहा हो तो क्या किया जाए। वहीं विद्यालय के छात्राओ
ने बताया कि बाल विवाह होना समाज के लिए एक श्राप है और इसको लेकर हम लोग समाज को सजग करने का भी काम करेंगे दूसरी और विद्यालय के राम उदय सिंह प्रभारी ने भी बताया कि हम लोग समाज के हर तबके के लोगों को यह जरूर बताएंगे कि बाल विवाह क्यों नहीं करना चाहिए।




