बाल विवाह के खिलाफ विश्वव्यापी अभियान की शुरुआत,मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भरी हुंकार।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर – जिले के गिद्धौर प्रखंड के मौरा गाँव में गैर सरकारी संगठन ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट जमुई के द्वारा जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के सहयोग से बाल विबाह रोकने को
लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान में उपस्थित लोगों को बाल विबाह नहीं करने और इसमें शामिल नहीं होने तथा बाल
विबाह के बहिष्कार की शपथ दिलायी गयी, साथ -साथ बाल विबाह से बच्चों को होने वाले नुकसान और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानून में तय सजा की भी जानकारी दी गयी और बाल विबाह के प्रतिकार की जोरदार अपील की गयी, बताते चलें जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन के इस विश्वव्यापी अभियान में बाल विबाह के खात्मे को लेकर 12 से 19 सितंबर तक वैश्विक अंतरधार्मिक सप्ताहांत मनाया जा रहा है, जिसमें सभी
धर्म के धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित कर बाल विबाह रोकने में उनके सहयोग की अपील की जा रही है, और इसी सिलसिले में सभी धर्मगुरुओं के साथ भी कार्यक्रम की योजना है, इस मौके पर गाँव के इमाम मोहम्मद रिजवान अंसारी, शाहजहाँ अंसारी, जाकिर हुसैन के अलावे संस्था के समन्वय कौशल पाण्डेय, नागमणि रंजीत पाण्डेय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।




