बड़हरवा में स्कूल मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन,छात्रों ने सीखा मिट्टी नमूना संग्रह एवं मृदा परीक्षण की बारीकियां।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – बड़हरवा प्रखंड के अंतर्गत स्थित(पी एम श्री)उत्क्रमित उच्च विद्यालय जूहीबोना में स्कूल सॉइल हेल्थ प्रोग्राम अंतर्गत एक दिवसीय स्कूल मृदा स्वास्थ्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक कुन्दन कुमार मित्रा द्वारा स्वागत भाषण से हुआ।इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक आत्मा साहेबगंज मंटू कुमार ने मिट्टी में पाए जाने वाले आवश्यक पोषक तत्वों जैसे ऑक्सीजन, कार्बन, हाइड्रोजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्शियम, मैग्नीशियम, गंधक तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों (लोहा, तांबा, जस्ता, बोरेन, मौलीब्डेनम, क्लोरीन आदि) के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पी एच, ईसी और ओ सी की जानकारी भी छात्रों को दी।स्कूल सॉइल हेल्थ प्रोग्राम को – ऑर्डिनेटर कंचन कुमार सुमन ने स्कूल के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया, बैच निर्माण, शिक्षक को ग्रुप लीडर बनाने तथा स्कूल सॉइल हेल्थ ऐप के माध्यम से मिट्टी नमूना संग्रह करने की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही फील्ड में जाकर मिट्टी का व्यावहारिक नमूना संग्रह भी कराया गया।इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक मो० अनावारूल अंसारी ने बच्चों को कृषि की महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।
कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक प्रतिभा कच्छप, हिमांशु शेखर, मो० शगीर, मो० तैयब सहित विद्यालय के शिक्षक हिमांशु सिंह, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ, कर्मचारी व सभी छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।




