बिहारलोकल न्यूज़
अनाज की कमी मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार बरनवाल ने डीलर के खिलाफ किया प्राथमिकी दर्ज।
झाझा जमुई

झाझा- जन वितरण प्रणाली दुकान में जांच में सरकारी अनाज की कमी मिलने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप कुमार बरनवाल ने डीलर के खिलाफ प्राथमिकी
दर्ज कराई है। दर्ज आवेदन में आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि हथिया पंचायत के डीलर रविंद्र शर्मा की दुकान में जांच में पाया गया कि पॉश मशीन के अनुसार
भंडार में चावल 388.76 क्वींटल और गेंहू 235.07 क्वींटल कम पाया जिससे प्रमाणित होता है उक्त सरकारी अनाज की कालाबाजारी की गई है।




