अभद्र व्यवहार करने व कमरे से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन।
जमुई

झाझा- डीएसएम कॉलेज के प्रोफेसर राकेश पासवान पर राजद छात्र नेताओं ने अभद्र व्यवहार करने व कमरे से धक्का देकर बाहर निकालने का आरोप लगाकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष छात्र राजद मनीष कुमार, सचिव नवीन कुमार आदि ने कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर अजफर शमसी सहित विश्वविद्यालय कुलपति को भी ज्ञापन दिया। सचिव ने
बताया कि कॉलेज के छात्र छात्राओं के समस्या के समाधान को लेकर प्रोफेसर राकेश कुमार जो कि एनएसएस, स्पोर्ट्स सेक्रटरी, एआईएसएचई, नामांकन प्रभारी सहित कई विभागों के नोडल पदाधिकारी है, के पास गया। उन्होंने छात्र छात्राओं के समस्या के समाधान करने की जगह मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया फिर धक्का देकर कमरे से बाहर निकाल दिया और मेरा
केरियर खराब कर देने की धमकी दिया। सचिव ने बताया कि वे स्वजातीय छात्र छात्राओं के कार्य करने में रुचि रखते हैं जबकि अन्य छात्र छात्राओं के साथ भेदभाव करते हैं। अध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी कुलपति को प्रोफेसर के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार सम्बंधित आवेदन दिया गया। अध्यक्ष व सचिव ने आगे बताया कि कॉलेज के अन्य शिक्षकों के साथ भी यही व्यवहार रहता है। छात्र राजद के लोगों ने कुलपति से मांग किया कि प्रोफेसर का अन्य कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए। अगर ऐसा नही हुआ तो छात्र राजद की ओर से आगे भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा और कॉलेज में ताला बंदी की जाएगी। आरोप लगे प्रोफेसर ने बताया कि मुझपर जो आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है। कॉलेज में सभी छात्र छात्राओं की जो समस्या होती है उसका समाधान किया जाता।




